राजस्थान : ट्रेलर में बैटरी बदलते समय हुआ विस्फोट, करीब 1 घंटे तक जलती रही आग, चार लाेग झुलसे

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 10:32:48

राजस्थान : ट्रेलर में बैटरी बदलते समय हुआ विस्फोट, करीब 1 घंटे तक जलती रही आग, चार लाेग झुलसे

राजस्थान के चितलवाना में नेशनल हाईवे 68 के किनारे भीलों का धोरा परावा में दोपहर 01:10 बजे बैटरी बदलते समय शॉर्ट सर्किट हुआ और विस्फोट हुआ। विस्फोट से डीजल की टंकी भी फट गई, ट्रक में गुजरात से प्लास्टिक की डोरियों की गांठें भरी हुई थी, जाे पंजाब पहुंचानी थी। एक ढाबे पर बैटरी बदलते समय शॉर्ट सर्किट होने के बाद ट्रेलर में आग लग गई। हादसे के बाद करीब 55 मिनट तक ट्रेलर जलता रहा, सांचौर से दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। जानकारी के अनुसार ट्रेलर गुजरात से गांधव की तरफ जा रहा था।

ड्राइवर व खलासी भीलों का धोरा के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। इसके बाद ट्रेलर स्टार्ट नहीं हुआ ताे बैटरी बदलकर स्टार्ट करने की काेशिश की और धमाके के साथ आग लग गई। विस्फोट से डीजल की टंकी भी फट गई, जिससे आग और विकराल हाे गई। आग ट्रेलर के अगले हिस्से में 55 मिनट तक लगी रही।

दोनों ट्रेलर के चालक व सहचालक झुलसे

ट्रेलर में चार लाेग बैटरी बदलने का काम कर रहे थे। आग से पंजाब राज्य के बागापुराणा निवासी हरबानसिंह (42) पुत्र अजेबसिंह, देलूवाला निवासी जसेहर सिंह (36) पुत्र गेजासिंह, बोदीपुरा निवासी जगदीपसिंह (39) पुत्र नारायणसिंह व राजेआणा निवासी अंग्रेजसिंह (26) पुत्र सुलखनसिंह झुलस गए। सूचना पर चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं सभी को सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

55 मिनट बाद आग को किया काबू

दोपहर करीब 1:10 बजे ट्रेलर में आग लगीई। सूचना पर सांचौर से दो दमकल वाहन पहुंचे और करीब 55 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगते ही पास में खड़े दूसरे ट्रेलर को तत्काल हटा दिया गया। आग लगने वाले ट्रक में गुजरात से प्लास्टिक की डोरियों की गांठें भरी हुई थी, जाे पंजाब पहुंचानी थी।

ये भी पढ़े :

# हाथरस कांड / शिवसेना का CM योगी पर जोरदार हमला, कहा- राहुल गांधी का कॉलर पकड़ना, धक्का मारना लोकतंत्र का 'गैंगरेप'

# राजस्थान : एफडी खाते से ही उड़ा लिए 4.50 लाख रूपये, फर्जी लिंक की मदद से की ऑनलाइन ठगी

# रेप के मामले में राजस्थान सबसे ऊपर, 18 से 30 साल की महिलाएं ज्यादा शिकार

# Atal Tunnel Inauguration / अटल टनल रोहतांग से होकर पहला सफर करेंगे लाहौल के 15 बुजुर्ग, PM Modi हरी झंडी दिखाकर करेंगे बस से रवाना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com